- Age Group 12–18 years
- Course Duration 60 minutes
- Session Duration 5 minutes
- Completion Yes
- Sessions 11 Sessions
- Frequency Self-Paced
- Course Valid till 30 Days
यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी और डिजीटल स्पेस की जिम्मेदारी से प्रयोग करने में मदद करता है। जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्मों और उपकरणों से होने वाले खतरों, भेद्यताओं और धमकियों के बारे में भी जानकारी मिलती है।
यह पाठ्यक्रम १२–१८ आयु के छात्रों के लिए है जिनको साइबर कानून, खतरों और भेद्यताओं की जानकारी प्राप्त करके अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, उनके ऑनलाइन में सुरक्षित रहने को सुनिश्चित करना है। कृपया ध्यान रखें कि इस पाठ्यक्रम की वैधता 30 दिनों की है, जिसके बाद यह पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं होगा। इसलिए आप से अत्यधिक सिफ़ारिश की जाती है कि आप इस पाठ्यक्रम को दिए गए अवधि के अंदर खत्म करें।
परिचय—साइबर सुरक्षा साइबर साथी© के संग
साइबर धमकी
साइबर स्टॉकिंग
पहचान चोरी / वेश बदलना
साइबर भयादोहन / जबरदस्ती वसूली
श्रीमती एन नपीन्नै उच्चतम न्यायालय की वकील और साइबर साथी © की संस्थापक, एक वरिष्ठ एवं जानी-मानी वकील हैं जिन की विशेषता संवैधानिक, आपराधिक, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और साइबर कानून 1991 से है।
श्रीमती नपीन्नै जी, “साइबर साथी©” की संस्थापक हैं जिसका प्रारंभ इस उद्देश्य से किया गया है कि साइबर कानून, उनके खतरों और भेद्यताओं की जानकारी से नागरिकों को सशक्त बनाया जा सके। वह उच्चतम न्यायालय के सामने एमिकस क्यूरी, रही हैं , प्रज्वला वीएस यूनियन ऑफ इंडिया रही हैं, जिसमें, उन्होंने उच्चतम न्यायालय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सक्षम हलों की तलाश की है जो महिलाओं और बच्चों पर हो रहे जघन्य अपराधों का समाधान जड़ से निकाल सकें।
श्रीमती नपीन्नै तमिलनाडु ई-शासन संस्था (टीएनईजीए) की सलाहकार तथा महाराष्ट्र साइबर पुलिस की सलाहकार और मध्य और पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ पैनल वकील है। वह कई गैर-लाभकारी संगठनों की सलाहकार हैं जिनमें महिलाओं और बच्चों के लिए काम करने वाले भी शामिल हैं। वह तमिलनाडु के राज्य बच्चा नीति समिति (2015–2016) की विशेषज्ञ सदस्य रह चुकी हैं। इसमें कार्य मैं राज्य बच्चा नीति के अंदर आ रहे साइबर सुरक्षा पहलुओं को तैयार करना था।
स्टैनफोर्ड सीडीडीआरएल (यूएसए) चेवेनिंग (यूके) और आईवीएलपी (यूएसए) में छात्रा रह चुकीं, श्रीमती नपीन्नै जी को साइबर कानून में अपनी विशेषज्ञता से न्यायाधीशों को सशस्त्र बल और पुलिस तथा खुफिया एजेंसियों को राष्ट्रीय एवं राज्य न्याय तथा पुलिस अकादमियों को प्रशिक्षित करती हैं।
वह एक उर्वर लेखिका भी है और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशनों में उनके लेख प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने साइबर कानून पर एक मौलिक किताब लिखी है जिसका नाम “टेक्नोलॉजी लॉस डिकोडेड” है जिसको काफी सराहना प्राप्त हुई। श्रीमती नपीन्नै जी ने इस साइबर सुरक्षा ”साइबर साथी© के संग” की अवधारणा और लेखन किया है।
Please use a Laptop/Desktop to go through the Course Videos, Quizzes and submit Assignments.